शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला अभियान

बखरी, बेगूसराय: शहर में बुधवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के मुख्य पथ में आशा पोखर चौक से अंबेदकर चौक तक दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया. अभियान का नेतृत्व एसडीओ अनिल कुमार कर रहे थे. साथ में एसडीओपी ओम प्रकाश, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान थे. अतिक्रमण प्रशाशन के द्वारा तय समय पर शुरु हुआ. जिसका शुरुआत सुबह 10 बजे से ही आरम्भ कर दिया गया. इधर रेलवे पुलिस ने भी अतिक्रमण अभियान चलाया. इससे पूर्व दुकानदारों तथा रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से किये गये कब्जा से अपने अपने सामानों को हटा लिया था. अतिक्रमण अभियान के कारण पूरे दिन मुख्य बाजार में गहमा गहमी का माहौल बना रहा.वही लोगों की भीड़ देखने को उमड़ी रही.

एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि आशा पोखर स्थित फरकिया चौक से अंबेदकर चौक तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण चलाया गया. इस क्रम में दुकान से बाहर सामान फैलाने वालों से सड़क खाली कराते हुए शेड निकालकर दुकान चलाने वालों को हटाया गया. बाजार स्थित सब्जी मंडी, पुरानी थाना चौक, बैंक आफ इंडिया,सेंट्रल बैंक के पास सड़क को खाली कराया गया. सड़क पर से ठेला-खोमचा वालों को भी हटाया गया. पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. दुकानदार अपने सामान को दुकान के अंदर रखकर बेचें. सड़क पर फैलाने पर कार्रवाई होगी. दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि उनकी दुकान के आगे वाहन खड़ी न हो. उन्होंने शहरवासियों से शहर के सौंदर्यीकरण व जाम से निजात के लिए सहयोग करने का आह्वान किया. मौके पर बीडियो अमित कुमार पांडे, सीओ कृष्ण मोहन कुमार, जेई दिलीप कुमार, एसआई मनेश सिंह, एएसआई सुरेन्दर कुमार, अमीन मायाराम मालाकार, संवेदक पवन कुमार शर्मा सहित एम्बुलेंस, अग्निश्मन दस्ता तथा पुलिस बल व नंप के कर्मी मौजुद थे.