बेगूसराय : फौजी के घर पर पिछले 6 माह से चल रहा था अवैध शराब का धंधा- पुलिस ने दबोचा

बेगूसराय : गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है जिसके चलते शहर में अवैध शराब पर छापेमारी और बुलंद हो गयी है। इस छापामारी में पुलिस को मोकामा निवासी दो शराब तस्करों को धर दबोचा है। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात को नगर थाना क्षेत्र के हर्रख मोहल्ले से एक मकान में छापेमारी के वक्त एक चमड़े के बैग में 16 शराब की बोतल मिली है। इस दौरान गिरफ्तार हुए शराबी तस्करों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गिरफ्तारी में पकडे गए तस्कर मोकामा शंकरवार टोला के रहने वाले सुजीत कुमार उर्फ कारू और मोल्दीयार टोला के रहने वाले सौरभ उर्फ भोपाली के रूप में करि गयी है। इन दोनों अपराधियों पर पहले से ही शराब के कई मामले दर्ज है। हर्रख में रह रहे निवासी एवं रिटायर फौजी के किराये के कमरे पर पिछले 6 महीने से यह काम चल रहा था।

इसके बाद पुलिस को एक ऐसे ही मामले में कामयाबी मिली है जहां पर 23 लीटर शराब की बरामदगी हुयी है, बेगूसराय के रतनपुरा इलाके में छापेमारी के दौरान तेलिया पोखर वार्ड 22 निवासी गणेश राम के घर से तीन कार्टन करीब 23 लीटर शराब बरामद कर सनी कुमार नामक युवक को गिरफ्तार करा है। रतनपुरा से खबर थी की यहां पर शराब अवैध तरीके से बेचीं जा रही है , छापे मारी के दौरान रसोई घर पर छिपी हुयी शराब की बोतल मिली जिस कारण सनी कुमार को हिरासत में ले लिया गया।