‘कोई बिहारी मिले तो यहीं बिहार में ही सेटल हो जाउं’: कंगना रनौत

पटना : बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती एवं अभिनेत्री कंगना रणावत ने पटना में हो रहे भास्कर समारोह में लोगो के बीच गुफ्तगु के दौरान बताया की वह बिहार वासियों में एक अलग ही दीवाना पन महसूस करती है। आपको बता दें की पटना स्थित गांधी मैदान में दैनिक भास्कर के समारोह पर मंगलवार को लोगो की खचाखच भीड़ इकठ्ठा हो रखी थी लोग काफी समय से टक टकी लगाए बैठे थे की कब उनके चहेते सितारे आएं और उनको सम्भोधित करें। लोगो के चहेते और भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार रवि किशन जब आये तो दोनों हाथ उठाकर हर-हर महादेव का नारा घड़ा इसके बाद कंगना राणावत ने शिरकत करि , दोनों ने एक दुसरे से हाथ मिलाकर जनता का स्वागत करा। इसके बाद उन्होंने जनता से कहा की आजकल देश में काफी बवाल और दंगा चल रहा है। हमें दंगे पर पंगा नहीं लेना चाहिए अगर लेना भी है तो देश के हित में पंगा लीजिये।

उनका कहना था की शुरूआती करियर में उनको अंग्रेजी की समझ नहीं थी पर लगन बहुत थी की वह अंग्रेजी बोले इसलिए उन्होंने एक पारसी अध्यापक से अंग्रेजी सीख डाली और अब देश विदेश में ऐसे इंग्लिश बोलती है जैसे उनकी यह मात्रा भाषा हो। अब कंगना ने फिर जनता के आगे उनकी मातृभाषा में डायलॉग कहे जो इस प्रकार है। ” फिल्म तनु वेड्स मनु का डॉयलाग – का हो शर्मा जी, हम थोड़ा सा बेवफा का हो गईनी, रउआ त बदचलन हो गईल बानी। हमार त जिनिगिए खराब हो गईल। “

बिहार की जनता को किस तरह करा सम्बोधित
कंगना राणावत ने बिहार की जनता से भोजपुरी में बात करी कंगना ने दर्शकों से पूछा ‘का हाल बा पटना’? जवाब मिला-सब ठीक बा। इसके बाद कंगना ने भोजपुरी में कहा- ‘सभी भाई-बहिन के प्रणाम’। कंगना ने कहा, ‘पटना आकर सबसे पहले उन्होंने लिट्टी-चोखा खाया। इतना लिट्टी-चोखा खाया कि मुझे नींद आने लगी।’

इसके बाद रवि किशन ने कंगना की शादी पर पूछे कुछ सवाल।

रवि किशन: आप साधारण लड़की होती तो क्या करतीं?
कंगना: यह बहुत पेचीदा सवाल है। हो सकता है कोई अच्छा बिहारी लड़का मिलता तो यहीं सेटल हो जाती।

रवि किशन: आप शादी कब करेंगी?
कंगना: आप मेरे लिए स्वयंवर रखिए यहां पर। हमारे शास्त्रों में लड़की के लिए स्वयंवर का वर्णन है। लड़की खुद पसंद करके लड़का चुनती थी। अब यह परंपरा खत्म हो चुकी है, मैं अपने लिए लड़का कैसे पसंद करूं।

रवि किशन: खाना बनाती हैं, क्या पसंद है?
कंगना: मैं इंडियन खाना बनाती हूं। गाजर का हलुआ, राजमा-चावल, कड़ी-चावल और एकदम गोल रोटी बेल लेती हूं। जयललिता के लिए वेट बढ़ाना है, इसलिए सब खा रही हूं।

रवि किशन: बहुत सारे राजनीतिक दल आपको आमंत्रित कर रहे हैं। राजनीति में आएंगी क्या?
कंगना: मेरे दादाजी एमएलए रह चुके हैं। मेरी इच्छा है कि मैं फिल्मों में रहूं। अभी तो कोई इरादा नहीं है। लेकिन, राजनीति में रवि किशन जो मजा ले रहे हैं, वो मैं भी लेना चाहती हूं।