IAS Praveen Kumar : भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2021 बैच के अधिकारी प्रवीण कुमार का कैडर स्थानांतरण औपचारिक रूप से पूरा हो गया है। भारत सरकार द्वारा कैडर परिवर्तन को मंजूरी मिलने के बाद बिहार सरकार ने भी उन्हें विरमित करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है।
IAS प्रवीण कुमार अब तक बिहार में बेगूसराय जिले में उप विकास आयुक्त (DDC) के रूप में कार्यरत थे। केंद्र सरकार ने 17 अक्टूबर 2025 से प्रभावी आदेश जारी करते हुए उन्हें बिहार कैडर से उत्तराखंड कैडर में स्थानांतरित किया था। इसके अनुपालन में बिहार सरकार ने आज 28 नवंबर से उन्हें आधिकारिक रूप से उत्तराखंड कैडर के लिए विरमित कर दिया है।

अधिसूचना जारी होने के बाद अब प्रवीण कुमार उत्तराखंड संवर्ग में अपनी नई जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

