Begusarai Crime News : बेगूसराय में एक बीपीएससी शिक्षिका ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के अलका सिनेमा हॉल के पीछे स्थित मोहल्ले का है। जहां बीपीएससी से चयनित शिक्षिका नेहा कुमारी (30 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मल्हीपुर दक्षिणी स्थित प्राथमिक विद्यालय सिमरिया में पदस्थापित थीं और बेगूसराय में किराए के मकान में रह रही थीं।
सुबह नहीं खुला दरवाजा, हुआ खुलासा
मकान मालिक ने बताया कि नेहा रोज सुबह उठ जाती थीं और समय पर स्कूल जाती थीं। सोमवार को जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो मकान मालिक ने आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर डायल-112 और नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका शिक्षिका नेहा के पति नीरज कुमार से संपर्क कर मायके और ससुराल वालों को बुलाया गया। परिजनों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारकर सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
पति से मनमुटाव, मां ने लगाया गंभीर आरोप
परिजनों के अनुसार, नेहा का अपने पति नीरज से मनमुटाव चल रहा था। रविवार रात दोनों के बीच फोन पर काफी बहस हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के बाद नेहा ने यह कदम उठाया। मृतका की मां सरोजनी देवी ने आरोप लगाया कि बेटी की शादी 2018 को मंसूरचक थाना क्षेत्र के हवासपुर निवासी नीरज कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही नीरज उस पर शक करता था। वह ओडिशा में रहकर प्राइवेट जॉब करता है, जबकि नेहा पढ़ाई पूरी कर बीपीएससी की TRE-1 परीक्षा से शिक्षिका बनीं। सरोजनी देवी ने यह भी आरोप लगाया कि नीरज न केवल नेहा के चरित्र पर शक करता था, बल्कि बच्चा पैदा होने नहीं दे रहा था।