Begusarai News : बेगूसराय में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर मटिहानी से राजद विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ बेगूसराय बल्कि पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है।
बोगो सिंह ने कहा कि अब नीतीश कुमार को सक्रिय राजनीति से हटकर मार्गदर्शन मंडल में जाना चाहिए और उनके बेटे निशांत कुमार को राजनीति में आगे आना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि अगर निशांत कुमार राजनीति में प्रवेश करते हैं तो राजद उनका स्वागत करेगा।
राजद विधायक ने एनडीए के उन दावों को भी खारिज किया जिनमें महागठबंधन के विधायकों के टूटने की बात कही जा रही है। उन्होंने 100% गारंटी देते हुए कहा कि राजद और महागठबंधन का कोई भी विधायक एनडीए के संपर्क में नहीं है। पार्टी पूरी तरह एकजुट है और टूट की कोई संभावना दूर-दूर तक नहीं है। उन्होंने कहा कि राजद सड़क से लेकर सदन तक पूरी मजबूती से जनहित के मुद्दे उठाएगी और प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा घरों में तलवार और लाठी रखने संबंधी बयान पर भी बोगो सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती है, जहां हर घर में कलम है। यहां तलवार और लाठी की नहीं, विचार और शिक्षा की जरूरत है।
बोगो सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार की धरती पर 2025 के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या की गई और उसी का असर इन बयानों में दिख रहा है।

