बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों के तांडव के खिलाफ भाजपा ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघरा (बेगूसराय) : 13 सितंबर मंगलवार को बाइक सवार बेखौफ अपराधियों के द्वारा बछवारा से लेकर मल्हीपुर तक 30 किलोमीटर के दायरा में कुल 10 लोगों को गोली मारकर जख्मी करने एवं एक व्यक्ति की निर्मम हत्या करने के विरुद्ध में 14 सितंबर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार के विरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर गाड़ी का चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

जिसको लेकर घंटों एनएच 28 पर गाड़ियों का लंबी कतारें लग गई और पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया। सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने जमकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि बिहार में लूटपाट और हत्या का सिलसिला कायम हो गया है। लोग अब असुरक्षित महसूस कर रहे हे।

सरकार अपने विधि व्यवस्था में फेल साबित हो रही है इसलिए सरकार को अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए व्यवस्था में सुधार लाएं अन्यथा भाजपा बड़ी आंदोलन करने पर विवश होगी। मौके पर वरिष्ठ नेता कृष्णा नंदन सिंह, तेघरा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक राय, राजेश कुमार गुड्डू, शालिनी देवी, गणपति झा, विवेक गौतम, राम प्रकाश झा, के अलावे भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे