बेगूसराय प्रशासन हाई अलर्ट! गस्ती में लापरवाही बरतने के आरोप में 7 गस्ती प्रभारियों को किया निलंबित

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघरा ( बेगूसराय) : मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल सवार अपराधियों के तांडव के मद्देनजर बेगूसराय प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिसका असर बुधवार को तेघरा एनएच 28 चौक पर देखा गया। हालांकि इससे पूर्व भी एनएच 28 पर अपराधिक घटनाओं का अपना इतिहास रहा है।

तेघरा पेट्रोल पंप से लेकर आधार पुर चौक तक लूटपाट ,गोली मार देना चाकू मार कर छिन – छोड़ लेना आम बात रही है। 1 माह पूर्व भी एनएच के पास बैंक से दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने 20 लाख रुपए की लूट की थी। 1 वर्ष पूर्व पेट्रोल पंप के सामने होमगार्ड के जवान को अपराधी ने गोली मारकर अपना शिकार बनाया था। पुण: 13 सितंबर मंगलवार को करीब 5: बजे अपराहन में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने बछवारा से लेकर चकिया मल्हीपुर तक अपराध का तांडव मचाया जिससे इस क्षेत्र में भी दो लोगों को गोली का निशाना बनाया गया और कुल 10 व्यक्ति जख्मी हुए जिसमें से एक व्यक्ति की हत्या भी हो गई।

जिस गस्ती के समय लापरवाही बरतने के आरोप में एन एच क्षेत्र के साथ गस्ती प्रभारियों को बेगूसराय एसपी ने किया निलंबित जिस में तेघरा थाना के गश्ती दल के प्रभारी एएसआई कृष्ण कुमार भी निलंबित हुए । जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रातः काल से ही तेघरा एनएच चौक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे एवं एएसआई राजकुमार पासवान के द्वारा पुलिस बल के साथ सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर छोटी गाड़ी एवं मोटरसाइकिल तथा संदेहास्पद लोगों की सघन जांच अभियान चलाई गई। इसके अलावे आधार पुर चौक के समक्ष अवर निबंधक मुकेश कुमार सुमन एवं एएसआई साहेब दयाल सिंह अपने दल बल के साथ अभियान में जुटे रहे वही बगराहा चौक पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बरौनी संदीप कुमार एवं तेघरा थाना के एएसआई लालबाबू राय विधि विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुस्तैद रहे।