बेगूसराय में 30 करोड़ की लागत से बनेगा बिहार का पहला CBG प्लांट, पशुपालकों को मिलेगा खूब लाभ..

बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में राज्य का पहला CBG प्लांट ONGC के सहयोग से बनेगा। आपको बता दे की बरौनी डेयरी यह बायोगैस ऊर्जा (CBG Plant) से दुग्ध उत्पाद तैयार होगा। इससे पशुपालकों को गोबर से भी आमदनी होगी तो वही दूसरी ओर डेयरी को प्रतिवर्ष 4 करोड़ से अधिक की बचत होगी।

रविवार को स्थानीय सांसद साह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष मीनेश शाह ने बरौनी डेयरी में 100 एमटी प्रतिदिन गोबर उपयोग आधारित बायोगैस ऊर्जा उत्पादन संयंत्र का शिलान्यास किया। बता दे की इस संयंत्र का निर्माण कार्य महारत्न कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस (ONGC) द्वारा सीएसआर के तहत 30 करोड़ के सहयोग एवं नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के तकनीकि सहयोग से कराया जा रहा है।

बताते चलें कि इस संयंत्र के निर्माण से बरौनी डेयरी करीब 3 हजार पशुपालकों से रोजाना 100 मीट्रिक टन गोबर खरीदेगा। वही, बायोगैस एवं विभिन्न प्रकार के जैविक खाद प्रॉम, MRL एवं रूट गार्ड का उत्पादन करेगी। इसके साथ ही गोबर की बिक्री से पशुपालकों को अतिरिक्त आमदनी होगी। इस संयंत्र से रोजाना 4 हजार घन मीटर बायोगैस का उत्पादन होगा। जिसे डेयरी द्वारा बॉयलर परिचालन में उपयोग किया जाएगा। जिससे बॉयलर में LPG के खर्च में कमी होगी।

जानकारी देते हुए एमडी सुनील रंजन मिश्रा ने बताया कि इस संयंत्र का निर्माण करीब 18 महीनों में पूरा कर लिया जायेगा। इसके परिचालन से रोजाना डेयरी को ऊर्जा खर्च में साढ़े चार से पांच करोड़ रूपये की बचत होगी। ढ़ाई लाख लीटर दैनिक उत्पादन क्षमता की अत्याधुनिक तकनीकि आधारित प्लांट का निर्माण हो गया है।

Exit mobile version