बेगूसराय: जिले में तेज रफ्तार वाहन अब लगातार जानलेवा साबित हो रहे हैं। ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा हरदिया का है, जहां “बिहार सरकार” लिखी स्कॉर्पियो ने एक तेज रफ्तार में आ रही पल्सर बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना स्थल पर ही गई जान, अस्पताल में मचा कोहराम
स्थानीय लोगों की मानें तो हादसे के बाद घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आशीष कुमार, पिता दिवाकर ठाकुर, निवासी शाहपुर (रोसड़ा) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी पर लाखों जा रहे थे।
स्कॉर्पियो पर था BEO का बोर्ड, फिर भी लापरवाही
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) का बोर्ड लगा हुआ था। यह वाहन मंझौल की दिशा से बेगूसराय की ओर आ रही थी, जबकि पल्सर और एक अन्य बाइक बेगूसराय से आ रही थी। स्कॉर्पियो की स्पीड इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद वह एसएच-55 किनारे एक दुकान में घुस गई, और फिर बिजली के खंभे से भी टकरा गई।
इलाज की स्थिति गंभीर, निजी अस्पताल में भर्ती
इस हादसे में घायल हुए दो अन्य युवकों का इलाज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी, अफरा-तफरी का माहौल
घटना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस मृतक की पूरी पहचान और हादसे की वजहों की जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।