Simaria Six Lane Bridge : बेगूसराय में गंगा नदी पर पुल बनकर तैयार, जानें – कब से फर्राटा भरेंगी गाड़ी..

Bihar First Six Lane Ganga Bridge : बेगूसराय के राजेंद्र सेतु के समानांतर गंगा नदी बन रहे बिहार का पहला सिक्स लेन ब्रिज (Bihar First Six Lane Ganga Bridge) जल्द ही चालू होने वाला है. बताया जाता है कि दिसंबर, 2024 में इस ब्रिज को चालू करने की योजना थी. लेकिन गंगा नदी में बाढ़ के चलते इसके कंस्ट्रक्शन में देरी हुई और अब इसके बारे में लेटेस्ट अपडेट सामने आया है.

NHAI के अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल, 2025 तक इस ब्रिज का कार्य पूरा होने उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, सिक्स लेन ब्रिज के सिर्फ 8 जगहों पर सेगमेंट रखने का काम ही शेष बचा हुआ है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. यह सिक्स लेन ब्रिज चालू होने के बाद उत्तर और दक्षिण बिहार का संपर्क काफी आसान हो जाएगा.

मालूम हो की बेगूसराय से पटना और लखीसराय जाने के लिए लोग अभी राजेंद्र पुल का उपयोग करते हैं. पुल के एक लाइन पर अधिकतर समय मरम्मत कार्य चलता रहता है. क्योंकि यह पुल लगभग 6 दशक पुराना है. कई बार तो पुल के दोनों छोर पर गाड़ियों को रोक दिया जाता है और इसके बाद एक-एक कर गाड़ी को अलग-अलग समय में पास कराया जाता है. लेकिन, जब यह सिक्स लेन ब्रिज चालू हो जाएगा तो लोग आसानी से गंगा नदी पार कर सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now