13 एवं 14 दिसम्बर को होगा बिहार क्रिकेट संघ का जोनल ट्रायल मैच

बेगूसराय, 10 दिसम्बर : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होनेवाले जोनल ट्रायल एवं जोनल टी-20 मैच की तैयारी शुरू हो गई है। 13-14 दिसम्बर को बिहार क्रिकेट संघ द्वारा पांच जोन में बिहार टी-20 क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। नार्थ जोन का ट्रायल बेगूसराय के सावित्री उच्च विद्यालय उलाव के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें बेगूसराय, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा के करीब 80 खिलाड़ी भाग लेंगे।

बिहार क्रिकेट संघ ने बिहार रणजी ट्रॉफी के कोच निखिलेश रंजन को चयनकर्ता के रूप में मनोनीत किया है, जो खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर नॉर्थ जोन टीम का चयन जोनल टी-20 टूर्नामेंट के लिए करेंगे। उनके सहयोग के लिए चार स्थानीय चयनकर्ताओं की नियुक्ति जिला संघ करेगी। ट्रायल के लिए उलाव मैदान का संयोजक भारतीय दिव्यांग टीम के खिलाड़ी रवि कुमार एवं सह संयोजक रमन कुमार बिट्टू को बनाया गया है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की बैठक उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिला सचिव हरिशंकर राय, कोषाध्यक्ष मो.आजाद, निवर्तमान सचिव रणधीर कुमार,आयोजन समिति के सदस्य ललन लालित्य एवं राज्य पैनल के एम्पायर मो. शाहिद अख्तर आदि ने बताया कि जोनल ट्रायल सावित्री उच्च विद्यालय ग्रीन पार्क स्टेडियम उलाव में तथा जोनल मैच सदानंदपुर, पुलिस लाइन,तेघड़ा एवं उर्वरक नगर मैदान में होगा। जोनल टीम के चयन के बाद 20 दिसम्बर से जिले में जोनल टी-20 क्रिकेट मैच आयोजन की संभावना है। जिसमें बिहार के पांच जोन की टीम सहित आठ टीम भाग लेगी। मैच में प्रदर्शन के आधार पर बिहार टी-20 टीम का चयन बीसीए द्वारा भेजे गए चयनकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा। चयनित बिहार की टीम बीसीसीआई द्वारा आयोजित मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी। जोनल टूर्नामेंट की सफलता एवं तैयारी के लिए जिला क्रिकेट संघ के फाउंडर सदस्य सह पूर्व सचिव समीर शेखर सिन्हा की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है।