बिहार : गया एयरपोर्ट पर 3 लाख अमेरिकी डॉलर के साथ 5 महिलाएं गिरफ्तार

बिहार कस्टम विभाग ने संदिघ्द महिलाओं को पकड़ कर उनकी तालाशी ली और जब तलाश पूरी हुयी तो उनके हाथ लगे 3 लाख अमेरिकन डॉलर करेंसी , इसके बाद इन पाँचों महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ जारी राखी गयी। जानकारी के मुताबिक़ पांच महिलाएं शनिवार को गया एयरपोर्ट पर मौजूद थी और चेकिंग के दौरान उनके पास से तीन लाख डॉलर बरामद किए गए है।

यह महिलाएं पूरी तैयारी के साथ म्यांमार जाने के लिए वहाँ पर पहुंची थी। उड़ान भरने के लिए म्यांमार इंटरनेशनल विमान को चुना था। महिलाओं ने जो बैग अपने साथ रखें हुए थे उनमे से यह संपत्ति बरामद करी गयी है। एयरपोर्ट पर तैनात कमिश्नर एलटी भूटिया का कहना है की म्यांमार की 5 महिलाएं अपने बैग में 3 लाख अमेरिकन डॉलर लेकर जा रहीं थी तभी इनको कस्टम चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। सबसे यह पता लगाया जा रहा है की इतनी ज्यादा मात्रा में यह पैसा कहाँ से और कैसे आया ? कस्टम विभाग का यह कहना है की अभी मामले की पूरी तरह से जांच करने में समय लग सकता है जिसके चलते इन महिलाओं की पहचान छुपाई हुई है। विभाग का यह भी मानना है की इनका कोई लोकल कनेक्शन भी मौजूद है जिसके दम पर महिलाओं ने यह कार्य को अंजाम दिया है।