बेगूसराय : कल से तीन दिनों तक बंद रहेंगी दवा की दुकानें

बेगूसराय : आने वाले तीन दिन तक दवाइयों की दूकान बंद रहेगी। सोमवार को केमिस्ट एवं केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन संघ की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया की आने वाले 3 दिन तक कोई भी मेडिकल स्टोर और दवा की दूकान नहीं खुलेगी। यह फैसला मजबूरी के कारण लिया गया है। इस फैसले में केमिस्ट और केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने की है। विभाग का कहना है की यहां पर उनका सिर्फ शोषण करा जा रहा है जिसके चलते लगभग 40 मेडिकल केमिस्ट दुकानदारों के लाइसेंस खत्म कर दिए गए। आपको बता दें की आने वाले 22, 23 एवं 24 जनवरी को दुकानों और स्टोर पर दवा नहीं खरीदी और बेचीं जाएगी।

उनका यह कहना है की बिहार में बस फार्मा के नाम पर गिनकर मात्र 4 कॉलेज है। और साल में इन कॉलेज से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 200 के करीब होती है जिसपर दूकान बाजार में 40 हजार से भी अधिक हैं ऐसे में इन आंकड़ों से हम समझ सकते हैं की क्या स्थिति बानी हुयी है। इस हड़ताल से लोग अपनी आवाज़ उठाना चाहते है। इस दवाई बंद को सफल बनाने के लिए सोमवार को बैठक हुयी जिसमे इस मुद्दे पर चर्चा हुई , इस बैठक को सफल बनाने के लिए अरुण कुमार सिंह, राम विनोद सिंह, जवाहर सिंह, रमेश रंजन, अवधेश कुमार ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कई जिले के जैसे बछवाड़ा, बरौनी, तेघड़ा, गढपुरा, मंझौल, बखरी, बलिया, मटिहानी समेत शहर के सैकड़ों से भी ज्यादा दुकानदारों ने हिस्सा लिया।