जरूर पढ़ें..बीजेपी के नये मुखिया कौन ? बिहार से है खास रिश्ता ….

नई दिल्ली : 20 जनवरी को भाजपा मुख्यालय नयी दिल्ली में केंद्र की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। पिछले एक साल से कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत जेपी नड्डा ही सत्र 2019-22 के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित हुए। श्री नड्डा देश के गृह मंत्री अमित शाह के बाद भाजपा का कमान संभाल रहे है उनकी जबाबदेही और जिम्मेदारी बहुत बढ़ गयी है ऐसे में दिलचस्प बात यह होगी कि बीजेपी के कार्यशैली में शाह स्टाइल और नड्डा स्टाइल में क्या फर्क होता है .. उनके निर्वाचन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी तमाम नेता शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं।

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का कर चुके हैं प्रतिनिधित्व

दरअसल जेपी नड्डा छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे छात्र राजनीति में जेपी नड्डा संघ से जुड़ी हुई संगठन अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद में जुड़ कर छात्र राजनीति में सक्रिय थे तत्कालीन उन्होंने पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव संयुक्त सचिव पद पर चुनाव लड़ते हुए जीत भी हासिल की थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष के मनोनय पर बिहार बीजेपी और बेगूसराय बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है कार्यकर्ता लगातार शोशल मीडिया के माध्यम से नये राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।