बड़ी खबर : बेगूसराय में पहली जगह 5G का नेटवर्किंग लगाने पहुंचे टेलीकॉम कंपनी के लोगों के साथ ग्रामीणों के किया हल्ला गुल्ला , काम बाधित

न्यूज डेस्क : बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां 5 G लगाने पहुंचे टेलीकॉम कंपनी के लोगों के साथ ग्रमीणों ने हो हल्ला किया है। बताते चलें कि ग्रामीणों ने टेलीकॉम कंपनी के लोगों को 4G टॉवर पर 5G का कनेक्शन करने से साफ मना कर दिया है। जिसके बाद से यह खबर इलाके में आग की तरह फैलने लगी है। जिसके बाद लोगों ने खूब हल्ला गुल्ला मचाया है। पूरा मामला जिले के वीरपुर प्रखण्ड का है। जहां 4 G टाबर में 5G लगाने से प्रखण्ड क्षेत्र के मुरादपुर के ग्रामीणों ने रोक दिया । बता दें कि वीरपुर प्रखण्ड मुख्यालय के पश्चिम पंचायत के वार्ड नं 13 केला वारी टोल में लगे नव निर्मित फोर जी टाबर में फाईव जी लगाने के उपकरण आते ही रविवार को ग्रामीणों में और टेलीकॉम कंपनी प्रशासन के बीच खूब हो हंगामा हुआ।

ग्रामीणों ने टेलीकॉम कंपनी के कहनी और कथनी में असमानता का आरोप लगाया है।जिस से मुरादपुर, रोस्तामा,फजीलपुर, वीरपुर के लोग आक्रोशित हो नहीं लगाने देंगे की बात को लेकर अर गये। ग्रामीण विशुन देव सहनी,मो समशुल मो सरफराज,नवल राय,कैलाश रजक,पप्पु चौधरी,मो रूस्तम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि दो ढाई माह पूर्व भी ग्रामीणों ने यहां टाबर लगाने से मना किया था। तब वीरपुर पुलिस पदाधिकारी ने आकर ग्रामीणों के साथ समझौता किया था कि यहां सिर्फ 4G टाबर लगेगा। तब कहा था कि फाईव जी टाबर नहीं लगेगा। अब फाईव जी लगाने के उपकरण आ गया है। फाइव जी टाबर लगाने से यहां के वातावरण समेत स्वाथ्य, जलवायु आदि पर दुष्प्रभाव देखने को मिलेगा । मौके पर मौजूद ड्राइवर ने ग्रामीणों को यह भी पुछ ताछ के क्रम में बताया कि बेगूसराय जिला के लिए पहली जगह 5G लगाने से संबंधित समान लेकर आए हैं। जिससे ग्रामीणों में और भी आशंकाएं बढ गई ।

बताते चलें कि कोरोना काल मे कुछ ऐसे अफवाह उठ गए थे कि यह कोरोना नहीं है यह 5G का टेस्टिंग के कारण इतने दुष्प्रभाव हो रहे हैं। इस वायरल झूठी खबर की अक्स अभी वातावरण में घूम रही है जिसका उदाहरण बेगूसराय के वीरपुर में देखने को मिला यहां 5G का उपकरण लगाने पहुंचे टेलीकॉम कंपनी के लोगों को ग्रामीणों ने बैरंग वापस कर दिया । देखने वाली बात यह होगी कि अब 5G का काम कंपनी कैसे आगे बढ़ा पाएगी ।