पटना के इन-इन जगहों में मात्र ₹15 मिलेगा भरपेट भोजन, 40 रूपए से मछली- चिकन चावल, यहां देखें मेन्यू..

न्यूज डेस्क: राजधानी पटना में अब कोई भी गरीब मजदूर और लाचार राहगीरों को भूखे रहना नहीं पड़ेगा, क्योंकि राजधानी पटना के लगभग 20 इलाकों में भामाशाह फउंडेशन के द्वारा मात्र ₹15 में भरपेट दिया जायेगा। इसका उद्घाटन सोमवार को मेयर सीता साहू के नेतृत्व में किया गया। बता दें कि यहां आपको मात्र 15 रुपये में भरपेट गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा। उद्घाटन के दौरान सीता साहू ने कहा कि शहर में 20 स्थानों पर इस तरह का केंद्र खोले जाएंगे। गांधी मैदान शहर का व्यस्ततम इलाका है। इस केंद्र के खुलने से मजदूर, सफाई कर्मचारी, रिक्शा व ठेला चालक के साथ ही विद्यार्थियों को भी राहत मिलेगी। वे सस्ती दर पर भोजन कर सकेंगे। इससे पहले यह सुविधा रैन बसेरा गायघाट में उपलब्ध कराई जा रही है।

सबसे पहले यह फाउंडेशन की शुरुआत गायघाट से हुई थी : जानकारी के लिए आपको बता दें की इस बेहतरीन योजना की पहल शहर में गरीब मजदूरों व सफाईकर्मियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए गाय घाट स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा में शुरूआत की गई थी। वहां पर भी फाउंडेशन के द्वारा सभी लोगों को मात्र ₹15 में नाना प्रकार के भोजन पूर्व से जा रहे थे। इसमें दिन में चावल, दाल, सब्जी, भुजिया व अचार मिलता है। वहीं रात में 15 रुपए में पांच रोटी, दाल, सब्जी, भुजिया व अचार दिया जाता है।

ये रहा फाउंडेशन का प्रारूप: इस योजना में भी पहले योजना की तरह मात्र ₹15 में खाना परोस हो जाएंगे, लेकिन कुछ चीजों में बदलाव किया गया है। बता दे की यहां 15 रुपये में दिन में चावल, दाल सब्जी और रात में पांच रोटी, सब्जी, भुजिया, खीर या सेवई, जबकि नास्ते में पूरी-सब्जी और खीर मिलेगी। वहीं, 40 रुपये में चिकन-चावल और मछली-चावल भी मिलेगा, जबकि 25 रुपये में चावल के साथ अंडा कढ़ी।

ये रहा मेन्यू अलग-अलग दिन का:

  • सोमवार : चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, तिलौड़ी और अचार
  • मंगलवार : चावल, दाल, मटर-पनीर की सब्जी, चोखा
  • बुधवार : चावल, दाल, आलू-चना की सब्जी, भुजिया, अचार
  • गुरुवार : चावल, बेसन कढ़ी, सब्जी, भुजिया, अचार
  • शुक्रवार : चावल, दाल, आलू-सोयाबीन की सब्जी, चोखा
  • शनिवार : खिचड़ी, चोखा, अचार, पापड़-तिलौड़ी
  • रविवार : चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, अचार, चटनी।