अवैध जमीनो को कब्जा करने वाले सावधान हो जाएं-डीएम अरविन्द

दबंगों से हर हाल में सरकारी जमीनो को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा : डीएम

बेगूसराय । दबंगों के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत इलाकों में दर्जनों एकर सरकारी जमीन को उसने कब्जा कर रखा है ।जिसे जिला प्रशासन उसे शीघ्र उध दबंगों से हर हाल में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराएगी। इस आशय की जानकारी जिलाअधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा सोमवार को कारगिल विजय सभागार भवन में कार्य संस्कृति की बैठक में इस मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने अंचल के सभी सीओ को सख्त निर्देश दिया।

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए दबंगों पर नकेल कसने को कहा । डीएम ने जिले में डेंगू के मामले के अलावे अदालतों के सीडब्ल्यूजेसी और एमजेसी के निपटारे पर डीएम ने काफी जोर दिया ।उन्होंने सभी विभाग के लिपिकों को अपने-अपने कार्यालय में लाँघ बुक शीध्र तैयार करने को कहा ।जिससे कि हर कर्मी को जारी होने वाले पत्रों की सप्ताहिक समीक्षा सुनिश्चित हो सके ।

डीएम ने शीघ्र नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू मच्छर के बचाव के लिए अधिक से अधिक नीगम के सभी मुहल्ले में फाँगिंग करने के साथ जागरूकता अभियान चलावें,इस अभियान में डीईओ को भी सहयोग देने को डीएम ने कहा ।डीएम ने राजस्व विभाग में लंबित पड़े 177 पत्रों एवं 112 सीडब्ल्यूसी पर अपनी नाराजगी जाहिर किया।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में लंबित 16 वैलनेस सेंटर की स्वीकृति के लिए भी सिविल सर्जन को निर्देश दिया। इस बैठक के दौरान आगामी होने वाले पैक्स के चुनाव और जल ,जीवन और हरियाली के ऊपर कार्यों पर भी विशेष रूप से चर्चा किया।बैठक में डीडीसी रिची पांडे ,नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रभारी एडीएम अब्दुल हामिद,डीटीओ श्रीप्रकाश, डीसीएलआर सह ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, प्रभारी डीपीआरओ भुवन कुमार के अलावे जिला स्तरीय कई पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे।