बेगूसराय युवा उत्सव की तिथि घोषित, अगले हफ्ते आयोजन : 7 से 11 नवंबर के बीच कराएं रजिस्ट्रेशन

बेगूसराय: अगले दिसंबर माह के पहले सप्ताह में होने वाले मोतिहारी जिला में राज्य स्तरीय एवं नूतंन वर्ष के जनवरी माह 2020 में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभा युवा उत्सव 2019 के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय जिला के दिनकर टाउन हॉल में 13 और 14 नवंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है।

7 से 11 नवंबर के बीच कार्यालय अवधि में जिला परिषद कार्यालय के दो मंजिला भवन पर जाकर प्रतिभागी अपना सर्व शिक्षा ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराएं

इस प्रतियोगिता में कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं ।

इसके अंतर्गत चाक्षुस एवं प्रदर्श कला की प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस महोत्सव में जिले के 15 से 35 वर्ष तक के उम्र के युवक एवं युवतियां भाग ले सकते हैं। जिला स्तर पर विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थन प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

इसमें मुख्य रूप से नाटक ,

गायन ,नृत्य एवं अन्य विधाओं के प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन अलग-अलग विधाओं के लिए कराएंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 2019 में भाग लेने के लिए उन्हें मोतिहारी जिला भेजा जाएगा ,,और जो प्रतिभागी मोतिहारी के राज्य स्तरीय प्रतिभा में प्रथम स्थान प्राप्त करेगे । उन्हें फिर पटना राष्ट्र स्तरीय प्रतिभा युवा उत्सव 2019 के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएगा ।

इसके लिए पहले उन्हें जिला परिषद कार्यालय के दो मंजिला भवन पर अवस्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में अपना निबंधन कार्यालय अवधि में 7 से 11 नवंबर के बीच उन्हें पहले कराना होगा। इसके लिए बेगूसराय के जिला प्रशासन युद्ध स्तर से इसकी तैयारी में जुट गयी है । यह जिला बिहार में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से हब जिला माना जाता है।