बेगूसराय डीआईजी राजेश कुमार ने कल्पवास मेला सिमरिया का किया निरीक्षण

बेगूसराय। बेगूसराय के डीआईजी राजेश कुमार ने सोमवार को सिमरिया राजकीय कल्पवास मेला का स्वयं पहुंचकर निरीक्षण किया । इस दौरान डीआईजी राजेश ने मेला प्रक्षेत्र में तैनात किए गए पुलिस पोस्ट, पुलिस पदाधिकारी व जवानो से मिलकर श्रद्धालुओं को गंगा तट पर बेहतर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने का निर्देश दिया ।

इस दौरान डीआईजी ने पर्णकुटी में कल्पवास रहकर कर रहे कई श्रद्धालुओं से भी मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा उनसे पूछताछ कर लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि एक चलंत हेल्प सेंटर बनावे ,जो कल्पवास मेला में घूम घूम कर मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को हमेशा सहायता प्रदान कर सकें।

इस दौरान डीआईजी ने सिमरिया मेला में तैनात किए गए पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों की ड्यूटी का निरीक्षण करने के लिए एक पुलिस टीम गठित कर दी। जो दिन और रात में लगाए गए ड्यूटी में सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की जांच करेंगे ।

डीआईजी राजेश ने स्थानीय गोताखोर अनिल निषाद के साथ मोटर बोट पर बैठकर गंगा नदी तट के किनार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा घूम कर लिया। सिमरिया कल्पवास मेला में डीआईजी के द्वारा निरीक्षण के दौरान डीएसपी सदर राजन सिन्हा ,बरौनी सर्किल इंस्पेक्टर अक्षय लाल तथा चकिया ओपी के प्रभारी भी साथ में मौजूद थे।