Begusarai News : बेगूसराय में रिश्वतखोरी के आरोप में एक महिला दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नावकोठी थाने में पदस्थापित महिला पु०अ०नि० (पुलिस उप-अनिरीक्षक) लीलावती देवी एक व्यक्ति से कांड में धारा हटाने के एवज में पैसे मांगती नजर आ रही थीं। बोल रही थी… ‘5 हजार नहीं, 20 हजार दो…’
वीडियो में लीलावती देवी यह स्वीकार करती हुई नजर आईं कि उन्होंने 5 हजार रुपए लिए हैं। हालांकि, उन्हें केस से नाम हटाने के लिए 20 हजार रुपए चाहिए। वीडियो सामने आने के बाद एसपी मनीष कुमार ने तेवर तल्ख कर लिए। एक्शन में आते हुए एसपी मनीष कुमार ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय एसपी मनीष ने बखरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। डीएसपी की जांच रिपोर्ट में रिश्वत लेने के आरोपों की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने आरोपी दरोगा लीलावती देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।