बेगूसराय के अनुराग के बनाए एप ‘ कैप्शन प्लस ‘ को मिला देश में पहला स्थान ,पीएम देंगे 20 लाख का इनाम

डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बेगूसराय के तेघरा से आ रही है। जहां के एक लाल ने राष्ट्रीय स्तर पर ना सिर्फ तेघड़ा और बेगूसराय जिला का बल्कि हर बिहार वासी को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। दरअसल बात यह है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत देशी फोन एप्प बनाने में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस बात की सूचना फैलते ही जिला में शोसल मीडिया सहित अन्य तरीकों से बधाई संदेश देने बालों का तांता लगा हुआ है। खासकर युवा वर्ग में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के आह्वान पर देश के कई युवाओं ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत एप्प बनाया था, जिसमें श्री अनुराग ने कैप्सन प्लस एप्प बनाकर देशभर में प्रथम स्थान पाया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उन्हें 20 लाख रुपये के पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। श्री अनुराग के एप्प के अभी 20 लाख यूजर्स हैं। माननीय मोदी जी के इस योजना से देश टेक्नोलॉजी की दुनिया में युवाओं के बल पर आत्मनिर्भर बनेगा। उल्लेखनीय है कि अनुराग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस से बीटेक की डिग्री हासिल की है।

प्रधानमंत्री जल्द ही करेंगे पुरस्कृत इस एप को बनाने का कैसे ख्याल आया के प्रश्न पर अनुराग ने बताया कि रोज ब रोज हम और आप सोशल मीडिया पर किसी ना किसी मुद्दे पर लिखते या तस्वीर डालते हैं। तस्वीर डालने के बाद काफी समय हमलोगों का उसका कैप्शन और हैश टैग सोचने में खर्च हो जाता था। तभी मेरे मन में इस तरह का एप बनाने का ख्याल आया। इस अप्रत्याशित सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर फैल गई है। अनुराग ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, बहन एवं दोस्त को दिया है।

अनुराग का सपना है कि वो भारत को पूरी दुनिया के एप मार्केट में अग्रणी स्थान दिलाए। इससे पहले भी अनुराग भारत सरकार के गुड गवर्नेंस आइडिया कंपटीशन में अव्वल आ चुके हैं। क्वालालंपुर में आयोजित ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप बूट कैंप में भी पूरी दुनिया के दो सौ चुनिंदा इनोवेटर्स में वो चयनित हो चुके हैं। पेशे से इंजीनियर अनुराग ने आईआईटी दिल्ली से एक्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम की पढ़ाई की है और फिलहाल दिल्ली में फैब्रेंटो कंपनी में सीटीओ के पद पर कार्यरत हैं।

एमएलसी रजनीश कुमार ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा है कि बेगूसराय तेघड़ा के आधारपुर निवासी राममूर्ति सिंह के पुत्र अनुराग कुमार ने आत्म निर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशी एप्प बनाने की प्रतियोगिता में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले ही नहीं बिहार का नाम रौशन किया है।बहुत-बहुत बधाई।