आज मनेगा बिहार पृथ्वी दिवस, बेगूसराय में 5.3 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य : डीएम

बेगूसराय : पर्यावरण, वन एवं जलवायु विभाग, बिहार के निर्देश के आलोक में आज 09 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर मिशन 2.51 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए डीएम बेगूसराय अरविंद वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम राज्य स्तर पर होगा, जिसमें मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे जबकि जिला मुख्यालय, सभी अनुमंडल मुख्यालय, सभी प्रखंड मुख्यालयों, सभी पंचायतों एवं सभी सरकारी विभाग के कार्यालयों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सामाजिक दूरी बनाते हुए कम संख्या में लोगों की उपस्थिति के साथ समारोहपूर्वक संपादित किया जाएगा।

बेगूसराय में इतना वृक्षारोपण करने का है लक्ष्य

डीएम ने बताया कि मिशन 2.51 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत बेगूसराय जिले में वन विभाग के अतिरिक्त सभी सरकारी विभागों, मनरेगा के तहत सभी पंचायतों, जीविका दीदियों, सभी केंद्रीय बलों की टुकड़ियों, पीएसयू, स्वयंसेवी संगठनों तथा किसान बंधु की सहभागिता से कुल लगभग 5.3 लाख वृक्षों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से वर्तमान में वृक्षारोपण का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला स्तर, अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर, जीविका आदि से संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया जा चुका है। कार्यक्रम के आयोजन हेतु निम्नांकित रूप से पदाधिकारियों के दायित्वों का निर्धारण किया गया है .

डीएम के द्वारा दिया गया है निर्देश , आप भी पढ़ लें

  1. सभी पदाधिकारी समापन दिवस के अवसर यथा दिनांक 09 अगस्त, 2020 को अपने-अपने सरकारी कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए वृक्षारोपण करेंगे।
  2. सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत किसी भी एक पंचायत के समारोह में शामिल होकर वृक्षारोपण करेंगे। अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी का यह दायित्व होगा कि स्थल चिन्हित कर कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
  3. जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका पंचायत स्तर पर जीविका दीदी के माध्यम से समारोह के साथ वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करें.
  4. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड स्तर के साथ सभी पंचायतों में वृक्षारोपण कारान सुनिश्चित करेंगे। पंचायत स्तर पर मुखिया तथा पंचायत रोजगार सेवक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
  1. कोविड-19 के ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए कम से कम संख्या में लोगों की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम मनाते हुए वृक्षारोपण करने के साथ-साथ व्यक्तियों द्वारा मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराएंगे।