बेगूसराय DEO ने दिया आदेश : किसी भी सरकारी विद्यालय में अवैध वसूली की शिकायत पर हेडमास्टर पर गिरेगा गाज

डेस्क : अब बेगूसराय के किसी भी सरकारी विद्यालयों छात्रों से अवैध वसूली करने वाले प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी। उक्त आदेश जिला शिक्षा कार्यालय से जारी पत्र में दिए गए हैं। बता दें कि शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मांग पत्र दिया था एवं सरकारी एवं वित्त रहित विद्यालय के द्वारा छात्रों से नामांकन मार्कशीट एवं सीएलसी देने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था।

जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल कुमार को पूरे जिले में जहां भी अवैध वसूली हो रहा है वहां जांच करने को कहा और दोषी पर कार्रवाई करने को कहा जिसके बाद शनिवार को ही देर शाम जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा एक नोटिस भी जारी किया गया है एवं भ्रष्ट प्रधानाध्यापक को चेतावनी दिया गया है। कि किसी भी प्रकार से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी। अभाविप के वरिष्ठ नेता अजित चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के इस निर्णय का स्वागत किया है। साथ कहा कि बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल से मांग किया है कि पूरे जिले में छात्रों से अवैध वसूली पर रोक लगाया जाय ।