Begusarai News : बेगूसराय में नवरात्र की शुरुआत के साथ ही धार्मिक और राजनीतिक माहौल गरमा गया है। खातोंपुर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में एक बैनर लगाए गए हैं, जिनमें साफ लिखा है – ‘यह मंदिर हिंदुओं का पवित्र स्थल है, यहां गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है।‘
बैनरों पर एक ओर मां दुर्गा की शेर पर सवार प्रतिमा छपी है, जबकि दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह की तस्वीर है, जिनके हाथ में त्रिशूल दिखाया गया है। इन पोस्टरों को गिरिराज सिंह फैंस क्लब बेगूसराय की ओर से लगाया गया है।
लोगों ने जताई आपत्ति
स्थानीय लोगों ने इस कदम को समाज में विभाजन पैदा करने वाला बताया है। उनका कहना है कि मंदिर और मस्जिद दोनों आस्था के स्थल हैं, जिन्हें बांटना उचित नहीं। कुछ लोगों ने तो बाबा साहेब अंबेडकर का हवाला देते हुए कहा- ‘उन्होंने सबको साथ लेकर चलने की बात कही थी, लेकिन यहां बांटने की कोशिश हो रही है।’ इलाके में यह भी चर्चा है कि 2025 विधानसभा चुनाव को देखते हुए हिंदू-मुसलमान का मुद्दा गरमाने की कोशिश की जा रही है ताकि इसका राजनीतिक लाभ लिया जा सके।
गिरिराज सिंह ने झाड़ा पल्ला
इस विवाद पर जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बैनरों से अपना सीधा संबंध होने से इनकार किया। गिरिराज सिंह ने कहा- ‘वो लोग अपनी सोच से लगाए हैं। सनातन धर्म में जो व्यवहार है, उसी के तहत यह किया गया है।’ उन्होंने साफ किया कि यह उनके फैंस क्लब की व्यक्तिगत पहल है, जिसमें उन्होंने किसी तरह का निर्देश या भूमिका नहीं निभाई।