Begusarai Weather: बिहार में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. 17 से 21 दिसंबर तक बेगूसराय सहित उत्तर बिहार में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया जा रहा है. इस दौरान ठंड ज्यादा बढ़ सकती है. जिले के लोगों को और अधिक सजग रहने और ठंड से बचाव करने के लिए कहा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कुहासा के साथ पूर्वा और पछुआ हवा चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार बेगूसराय में तापमान अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह में कुहासा रहेगा लेकिन दिन में मौसम साफ और हल्का शुष्क रहेगा. लोगों को सुबह और शाम में घरों से ज्यादा बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है.
Begusarai Weather: किसानों के लिए एडवाइजरी
मौसम के रुख को देखते हुए जिले के किसानों के लिए कृषि विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है. यह सुझाव किसानों के लिए समसामयिक है. इस सुझाव में बताया गया है कि मौसम को देखते हुए आपको कैसे अनाज, फल या सब्जी फिलहाल लगानी चाहिए ताकि कोई परेशानी या घाटा ना हो जिससे कि जिल के कृषि कार्यों में कोई बाधा ना आए.
Begusarai Weather: 25 दिसंबर से पहले करें गेहूं की बुआई
कृषि विभाग के अनुसार गेहूं की पिछात किस्मों की बुआई किसानों को 25 दिसंबर से पहले कर लेनी चाहिए. अगर इसके बाद बुआई की गई तो उपज में भारी कमी आने की उम्मीद है. इस क्षेत्र के लिए गेहूं की पिछात किस्मों के बारे में भी बताया गया है. पिछात बोआई के लिए HD-2733,HUW-468,WR-544,DBW-39,HD-2967, HW-2045 किस्में उपयुक्त पाई गई हैं. ये किस्में देर से बोने पर भी बेहतर पैदावार होती हैं, तापमान बढ़ने से कम प्रभावित होती हैं और रोगों का असर कम होता है.
25 किलो जिंक सल्फेट डालने की सलाह
बुआई से पहले प्रति किलो बीज को 2.5 ग्राम बेविस्टीन से उपचारित करें. खेत की तैयारी के समय 40 किलो यूरिया, 40 किलो फॉस्फोरस और 20 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर डालने की भी सलाह दी गई है. जिन क्षेत्रों में जिंक की कमी के लक्षण दिखाई देते हों वो अंतिम जुताई के समय 25 किलो जिंक सल्फेट प्रति हेक्टेयर डालें.
छिड़काव बुआई के लिए 150 किलो और सीड ड्रिल की ओर से पंक्तियों में बुआई के लिए 125 किलो बीज प्रति हेक्टेयर का प्रयोग करें. बुआई से पहले खेत में हल्की सिंचाई करने की भी एडवाइस दी गई.21-25 दिन की गेहूं की फसल में सिंचाई के साथ 30 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर का उपयोग करें.
Begusarai Weather: सब्जियों के लिए भी एडवाइजरी
किसानों के लिए आलू, प्याज और अन्य सब्जियों को लगाने के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है. टमाटर की फसल में फल छेदक कीट की विशेष निगरानी करें. आलू की फसल में निकौनी करें. प्याज की 50-55 दिन के तैयार पौधे की रोपाई करें. इसके अलावा ठंड के मौसम में दुधारु पशुओं के आहार में तेलहन और अनाज की मात्रा बढ़ांएं.
यह भी पढ़ें: Begusarai में ‘पल्स पोलियो अभियान’ की शुरुआत, 4.79 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा..

