बेगूसराय : बुुुढ़ी गंडक नदी में तीन मजदूर डुबे

बेगूसराय : बेगूसराय जिले में सोमवार को मंझौल ओपी क्षेत्र के पबड़ा गांंव में उस वक्त अफरातफरी मच गई.जब बूढ़ी गंडक नदी मे स्नान के दौरान तीन मजदूरों के साथ उसमें एक बालमजदूर की डूबने से मौत हो गई.डुबने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान स्थानीय नाविकों और गोताखोरों के लगभग चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका.जानकारी अनुसार मृत मजदूरों की पहचान मुफसिल थाना क्षेत्र के खम्हार पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी नारायण तांती के लगभग18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार,मुकेश तांती के पुत्र लगभग 14 वर्षीय राजू कुमार एवं स्वर्गीय चौधरी तांती के पुत्र लगभग 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई.

बताया जाता है उक्त मजदूर पबड़ा पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना के तहत सड़क सोलिंग के कार्य हेतु ईंट उतारने के लिए आए थे.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ट्रैक्टर से ईंंट उतारने के उपरांत तीनों मजदूर नदी में स्नान करने के लिए चले गए.इस दौरान नदी के गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण पानी की गहराई मे समा गए.सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार डुबने के क्रम में बाल मजदूर को बचाने के लिए दूसरे मजदूर ने कोशिश की.इस दौरान एक के बाद एक तीनों मजदूर डूब गए.तत्पश्चात स्थानीय नाविकों एवं गोताखोरों के द्वारा शव खोजना प्रारम्भ किया गया.

लगभग दो घण्टे बाद एक माला मिला.इस दौरान गोताखोर मुक बधीर पबड़ा गांव निवासी अर्जुन महतों की परिश्रम रंग लाई.तथा एक मजदूर के शव को बाहर निकाला गया.इसके बाद हरेक आधे घंटे के अंतराल पर तीनों मजदूरों का शव बाहर निकाला गया.इस दौरान घाट पर मौजूद मंझौल ओपी अध्यक्ष सुबोध कुुुमार ने मुुक बधीर गोताखोर को पांच सौ रुपये बतौर इनाम देकर सम्मानित किया.

मौके पर मंझौल पंचायत चार के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली,समाजिक कार्यकर्ता रमण चौधरी,शिक्षक अशोक पासवान, खम्हार के सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.वहीं पुुुछे जाने पर पंचायत सचिव अरविंद सिंह ने बताया वार्ड क्रियान्वयन का ईंंट उतारने आये तीन मजदूरों की डूबने से मौत की सूचना मिली है.उक्त घटना से बीडीओ एवं सीओ सहब को अवगत करा दिया गया है।