बेगूसराय : पीट पीट कर बाबा की हत्या,पोता गंभीर रूप से जख्मी, पुलिस की सुस्ती बनी कारण

मंझौल : बेगूसराय जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र में रविवार की रात्रि मंझौल पंचायत एक के कमला गांव मे दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश मे हुई जमकर मारपीट के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हालत मे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.जानकारी अनुसार उक्त मारपीट की घटना मे स्व खरबुज तांती के 70 वर्षीय पुत्र सुखदेव तांती की मौत हो गई है.जबकि मृतक सुखदेव तांती के पौत्र राजेश कुमार तांती पिता मंटुन तांती गंभीर रुप से जख्मी हुआ है.

जिसका ईलाज मंझौल के ही एक नीजी क्लिनीक मे चल रहा है.जहां उक्त युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने को मजबूर है.वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंझौल ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के उपरांत थाना पुलिस ने मृतक के शव को सोमवार की अहले सुबह परिजनों को सौंप दिया.

ओपीध्यक्ष ने बताया घटना का मुख्य कारण आपसी जमीनी विवाद बताया जा रहा है.थाना पुलिस विभिन्न विन्दुओं पर गंभीरता पूर्वक अनुसंधान मे जुट गई है.साथ घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.बताया जाता है जमीनी विवाद के कारण तीन दिन पूर्व से खींचतान का खेल चल रहा था.जिसकी भनक समाजिक स्तर पर लोगों को थी.परंतु समाज में फैले व्यमनस्ता के कारण लोग संवेदनहीन बने रहे.यहां तक कि समय रहते पुलिस प्रशासन को भी सूचना देना मुनासिब नहीं समझा.जिसके फलस्वरूप रविवार रात्रि आपसी रंजिश हिंसक वारदात मे तब्दील हो गई.सूत्रों सेे मिली जानकारी अनुसार लगभग दर्जन भर लोगों के द्वारा मृतक के घर पर रात के तकरीबन 9 बजे पूूूरी तैयारी के साथ हरबे हथियार एवं लाठी डंडे से लैैश होकर हमला बोल दिया गया.अचानक हुई हमले मे पीड़ित पक्ष अपना बचाव करनेे मे असफल रहे.वहीं द्वितीय पक्ष घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

मृतक वृद्ध के पुत्र ने बताया कि पुलिस को आवेदन दिया गया जिसके बाद पुलिस आयी और थाना पर आने की बात कहकर चले गए, जिसके बाद आरोपी लगभग 10 की संख्या में आकर हमारे पूरे परिवार को जमकर पीटा।