Begusarai News

Khan Sir के रिसेप्शन में नहीं बुलाए जाने से भड़के बेगूसराय के टीचर, बोले-“बचके रहिएगा..”

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : पटना के चर्चित शिक्षक खान सर की शादी और रिसेप्शन पार्टी इन दिनों सुर्खियों में है। शादी को उन्होंने भले ही बेहद सादगी से और निजी तौर पर संपन्न किया हो, लेकिन रिसेप्शन पूरी तरह से ग्रैंड रहा। बीते 2 जून को पटना के सगुना मोड़ स्थित एक आलीशान हॉल में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें बिहार की कई हस्त‍ियों ने शिरकत की। इस भव्य आयोजन में करीब 5 हजार मेहमान पहुंचे थे।

हालांकि, इतने बड़े आयोजन के बावजूद कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्हें खान सर ने आमंत्रित नहीं किया और वे अब सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इन्हीं में शामिल हैं बेगूसराय के ‘विद्या निकेतन संस्थान’ के चर्चित शिक्षक अमितेश सर, जिनका गुस्सा अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

वायरल वीडियो में क्या बोले अमितेश सर?

वायरल हो रहे वीडियो में अमितेश सर खासा नाराज नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं:

“सुनने में आया है कि खान सर बच्चा सब को भोज के लिए बुलाए हैं। लेकिन हमको नहीं बुलाया गया। अब उनसे कहना चाहूंगा– बचके रहिएगा! कहीं ऐसा न हो कि मुर्गा-बकरा की जगह आप लोगों को कुछ और न खिला दें!”

अमितेश सर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े हैं तो कुछ इसे मजाकिया लहजे में ले रहे हैं। वहीं, खान सर की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

खान सर की लोकप्रियता और रिसेप्शन की चर्चा

गौरतलब है कि खान सर देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में गिने जाते हैं। यूट्यूब और ऑफलाइन कोचिंग के जरिए उन्होंने लाखों छात्रों को तैयारी करवाई है। उनकी शादी की खबर भले ही उन्होंने गुप्त रखी हो, लेकिन रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद से यह टॉपिक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now