बेगूसराय: कांग्रेस विधायक और बीजेपी एमलसी के कार्यक्रम में लगे गिरिराज सिंह जिंदाबाद के नारे

बेगूसराय : लोकसभा चुनाव 2019 के एक साल पूरा होने में सिर्फ दो महीने हैं और इसी साल 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव है। लेकिन इस वक्त बेगूसराय जिले में राजनीतिक दिग्गजों के बीच खींचा तानी होना शुरू हो गया। बछवाड़ा विधानसभा हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है लेकिन इस बार टिकट बटवारें का सुर्खी नहीं है।

क्या है मामला …..
आपको बता दें कि बुधवार को बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड के लखनपुर दुर्गा मंदिर के समीप बलान नदी पर बनने बाला RCC पुल का कार्यारंभ एमएलसी रजनीश कुमार और बछवाड़ा के बिधायक रामदेव राय ने संयुक्त रूप से किया।इस पर स्थानीय अगल बगल के पंचायत के बीजेपी के पूर्व अध्यक्षों ने केंद्रीय मंत्री के अनुपस्थिति में काम शुरू होने पर गुस्सा से भोला बाबू जिंदाबाद,गिरिराज सिंह जिंदाबाद आदि नारेबाजी करने लगे। हालांकि यह पूरा मामला राजनीति से अभिप्रेरित लग रहा है।

हालांकि इस पूरे मामले पर सभी नेताओं ने अलग अलग रूप से अपनी बातों को मीडिया के सामने रखा एमएलसी सह रास्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने कहा इस पुल के निर्माण के लिये मैं और रामदेव राय लगातार प्रयास करते रहे। विकास कार्यों में सभी जनप्रतिनिधियों को राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिये। दूसरे तरफ बीजेपी नेता अमरेंद्र अमर ने कहा है कि यह प्रशासनिक कार्यक्रम है सभी जनप्रतिनिधियों को समायोजित कर विभागीय स्तर पर यह कार्यक्रम किया जाना चाहिये।

कांग्रेस के विधायक रामदेव राय ने लूट लिया महफ़िल

इस पूरे घटनाक्रम के बीच बछवाड़ा के बिधायक रामदेव राय ने कहा कि मैं और रजनीश बेगूसराय के बेटे हैं साथ मिलकर विकास करेंगे, हालांकि इस बयान का सीधा सीधी मतलब गिरिराज सिंह से जोड़ा जा सकता है। बताते चलें कि बेगूसराय में बीजेपी के एक भी विधायक नहीं हैं बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं जिसमें बेगूसराय के सात विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होंगे, जिसमें ऐसे बयानबाजी से बीजेपी को फायदा कम नुकसान का ज्यादा सामना करना पर सकता है।

Exit mobile version