Begusarai Six Lane Ganga Bridge : राजेंद्र सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बन रहे औंटा-सिमरिया छह लेन पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इसी बीच शनिवार को बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने सिमरिया गंगा तट पर बन रहे सिक्स लेन सड़क पुल का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान छह लेन सड़क पुल निर्माण कार्य में जुटी एसपी सिंगला एजेंसी ने मार्च-अप्रैल 2025 तक हर हाल में पुल का निर्माण कार्य पूरा होने की बातें कही. वहीं, गंगा नदी पर निर्माण हो रहे दोहरी लाइन रेल पुल निर्माण कार्य व राजेन्द्र सेतु सड़क की मरम्मत कार्य संबंधित अधिकारियों ने जून 2025 तक पूरा होने की बातें कही.
जिला पदाधिकारी बेगूसराय, श्री तुषार सिंगला द्वारा गंगा नदी पर बनाए जा रहे ओटा सिमरिया छह लेन पुल एवं राजेंद्र पुल सिमरिया का स्थलिये निरीक्षण किया गया।
— जिला प्रशासन बेगूसराय (@DM_Begusarai) November 2, 2024
निरीक्षण के क्रम मे अनुमंडल पदाधिकारी सदर,प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेगूसराय सदर, भूमि… pic.twitter.com/8iiugQEktM
इस मौके पर डीएम तुषार सिंगला के साथ NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक कुमार, NHAI अधिकारी बीएन सिंह, NHAI के डिप्टी मैनेजर प्रमोद कुमार पांडेय, सिक्सलेन सड़क पुल निर्माण में एसपी सिंगला एजेंसी के जीएम रजनीश कुमार, एसपी सिंगला एजेंसी के पीएम रविशंकर सिंह समेत संबंधित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.