Begusarai News

बेगूसराय के सिमरिया 6 लेन गंगा ब्रिज पर कब से दौड़ेगी गाड़ी? DM ने दिया लेटेस्ट अपडेट..

Begusarai Six Lane Ganga Bridge : राजेंद्र सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बन रहे औंटा-सिमरिया छह लेन पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इसी बीच शनिवार को बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने सिमरिया गंगा तट पर बन रहे सिक्स लेन सड़क पुल का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान छह लेन सड़क पुल निर्माण कार्य में जुटी एसपी सिंगला एजेंसी ने मार्च-अप्रैल 2025 तक हर हाल में पुल का निर्माण कार्य पूरा होने की बातें कही. वहीं, गंगा नदी पर निर्माण हो रहे दोहरी लाइन रेल पुल निर्माण कार्य व राजेन्द्र सेतु सड़क की मरम्मत कार्य संबंधित अधिकारियों ने जून 2025 तक पूरा होने की बातें कही.

इस मौके पर डीएम तुषार सिंगला के साथ NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक कुमार, NHAI अधिकारी बीएन सिंह, NHAI के डिप्टी मैनेजर प्रमोद कुमार पांडेय, सिक्सलेन सड़क पुल निर्माण में एसपी सिंगला एजेंसी के जीएम रजनीश कुमार, एसपी सिंगला एजेंसी के पीएम रविशंकर सिंह समेत संबंधित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button