Begusarai RPF : बेगूसराय RPF ने ऑपरेशन ‘अमानत’ के तहत एक यात्री का छूटा हुआ लेडीज़ पर्स, जिसमें नकद ₹16,830 और तीन एटीएम कार्ड थे, उसे सुरक्षित रूप से वापस कर दिया। दरअसल, शनिवार को यात्री राजू कुमार महतो ने अपने मोबाइल नंबर से बेगूसराय आरपीएफ को सूचना दी कि वह ट्रेन संख्या 15903 अप (अवध आसाम) एक्सप्रेस के कोच संख्या B-6, सीट नंबर 54 पर गुवाहाटी से नवगछिया तक सफर कर रहे थे। नवगछिया स्टेशन पर उतरने के बाद उन्हें पता चला कि उनका ग्रे कलर का पर्स सीट पर ही छूट गया है।
सूचना मिलते ही बेगूसराय स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षी अभय कुमार ने बताए गए कोच और सीट की जांच की। सीट पर बिछी चादर के नीचे पर्स मिला, जिसमें नकद राशि, एटीएम कार्ड और अन्य सामान सुरक्षित था। थोड़ी देर बाद एक महिला, ज्योति कुमारी (पत्नी गोनी महतो, निवासी नोनिया पट्टी, थाना नवगछिया, जिला भागलपुर) आरपीएफ थाने पहुंचीं और बताया कि वह शिकायतकर्ता यात्री के साले की पत्नी हैं। सत्यापन और पहचान प्रक्रिया पूरी होने के बाद, पर्स, नकद राशि ₹16,830 और तीनों एटीएम कार्ड सही-सलामत सुपुर्द कर दिए गए।
निरीक्षक सह पोस्ट कमांडर अरविन्द कुमार सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और कोई वस्तु छूट जाने पर तुरंत हेल्पलाइन या नजदीकी आरपीएफ पोस्ट से संपर्क करें।