न्याय की आस में बेगूसराय निवासी पूर्व सैनिक DGP बिहार के कार्यालय तक करगें संघर्ष मार्च

डेस्क : बेगूसराय का एक व्यक्ति जो भूतपूर्व सैनिक है वो न्याय के आस में बेबश है। ये वाकया उस वक्त सामने आया जब अपने ही पुश्तैनी घर पर जाने के लिए रास्ता खोजने बलिया प्रशासन और थाने के पास आए थे। किन्तु प्रशासन और थाने के चक्रव्यू में फस कर डीजीपी बिहार के यहां संघर्ष मार्च के लिए वाध्य हुए। और बलिया थाना प्रभारी के कार्यशैली से क्षुब्ध होकर सं’घर्ष मार्च हेतु, अनुमंडलाधिकारी बलिया के पास अनुमति के लिए आवेदन दे दिए है।

बलिया पुलिस पर पक्षता पूर्ण कारवाई करने का लगाया आरोप बताते चलें कि बलिया थाना क्षेत्र के सदनन्दपुर निवासी सन्तोष कुमार राय ने थानाध्यक्ष पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए बताया कि बीते 13 मई को अपने उपर हुए ह’मले की शिकायत करने घाय’ल अवस्था में बलिया थाना पहुंचा तो पुलिस ने न्याय प्रदान करने के बजाय हमे ही जे’ल भेज दिया । इसीलिए उन्होंने थानाध्यक्ष के खिलाफ संघ’र्ष मार्च करने की अनुमति की मांग की है। उन्होंने बलिया एसडीओ से किये गए मांग की प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक बिहार , पुलिस कप्तान बेगूसराय , जिलाधिकारी बेगूसराय एवं प्रेस क्लब बेगूसराय को भी भेजा है।