मनमानी से आक्रोशित छात्रों नें विद्यालय प्रधान को घंटों बंधक बनाए रखा

बछवाड़ा/संवाददाता: प्रखंड क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत के राजापुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दर्जनों छात्रों नें बुधवार को शिक्षा विभाग समेत विद्यालय प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विद्यालय के अष्टम् वर्ग के छात्र शिवम् कुमार,अनिकेत कुमार,रितूराज कुमार,विवेक कुमार,कविता कुमारी,कंचन कुमारी,डोली कुमारी, गुड़िया कुमारी,लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि हम सभी छात्र विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र लेने के लिए विद्यालय आये थे, लेकिन प्रधानाध्यापक के द्वारा हम लोगों को प्रमाण पत्र नही दिया जा रहा है।

वहीं एचएम के द्वारा कहा जा रहा है कि शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारीयों के द्वारा निर्देश दिया गया है कि किसी भी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र नहीं दिया जाय। जबकि छात्रों का कहना है कि इस विद्यालय में शिक्षकों की कमी है इसलिए हमलोग अहियापुर हाई स्कूल व नारेपुर हाई स्कूल में अपना अपना नामांकन करायेगे। जब छात्रों को प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाण नही दिया गया तो आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय के एचएम को बंधक बनाते हुए विद्यालय व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सूचना मिलते ही जिलापरिषद सह जिला शिक्षा समीति के अध्यक्ष दुलारचंद सहनी विद्यालय परिसर में पहुंचकर छात्रो को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्रों नें एक ना सुनी और अपनी जिद पर अड़े रहे। वहीं समाचार प्रेषण तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवध किशोर यादव व जिला शिक्षा समीति के अध्यक्ष व अविभावक समेत छात्रो के बीच वर्ता चल रहा है।