बेगूसराय में कोरोना का आंकड़ा 5000 के पार, 82 % से ज्यादा लोग ठीक भी हुए

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना के आंकड़े पांच हजार के पार जा पहुंचा है। लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं अभी भी खुले मुंह बिना मास्क के जिला भर में तफरी करते हुए देखें जा रहे हैं। ऐसे गैरजिम्मेदाराना हरकत के कारण कोरोना भी आसानी से अपना पाव जिला भर में पसार रहा है। बुधवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में कोविड-19 के अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि विगत तीन दिनों में कुल 95 मामले सामने आए हैं।

जिसमें से आरएमआरआई जांच में 08 एंटीजन जांच में 48 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना के आंकड़े 5016 पर पहुंच गए हैं। हालांकि इसमें से 4297 लोग स्वस्थ्य होकर घर वापस जा चुके हैं। ठीक होने बाले का प्रतिशत 82 से ऊपर है। फिलवक्त जिले में होंम आईशोलेटेड व्यक्ति को लगाकर 702 एक्टिव केसेस हैं। वहीं अबतक 17 लोगों की जान भी कोरोना से जा चुकी है। नए प्रभावितो के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को पूर्व से प्रभावित कुल 121 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है।