Begusarai News

बेगूसराय पुलिस ने पेट्रोल पंप फायरिंग कांड का 24 घंटे में किया खुलासा! 3 बदमाश गिरफ्तार…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-31 स्थित जयंती पेट्रोल पंप पर शनिवार शाम हुई फायरिंग और मारपीट की घटना का महज 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में संलिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अन्य अपराधी अब भी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

महज 10 रुपये को लेकर हुआ था विवाद

इस संबंध में रविवार को बलिया एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि शनिवार की शाम एनएच 31 पर स्थित जयंती पेट्रोल पंप पर महज 10 रुपये को लेकर विवाद हुआ था। जहां दो युवक पंप पर पहुंचे और मामूली बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद कुछ देर में चार बदमाश दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे और पंपकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने पंप परिसर में तोड़फोड़ की और फायरिंग भी की।

सीसीटीवी और गुप्त सूचना से खुला राज

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू की। पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और कर्मचारियों के बयान के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात बलिया थाना क्षेत्र के राहतपुर गांव में छापेमारी की। छापेमारी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मन्नु कुमार (पिता- कौशल किशोर सिंह), छोटू कुमार (पिता- रंजीत सिंह) और रजनीश कुमार (पिता- रामतीरथ सिंह) के रूप में हुई है। ये सभी बलिया क्षेत्र के ही निवासी हैं।

हथियार भी बरामद

पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो मैगजीन और कुल सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डीएसपी ने बताया कि इनमें से मन्नु कुमार पहले से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी समेत कुल 9 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में वह जेल से छूट कर बाहर आया था। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार चल रहे चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now