Mankhush Murder Case : जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड के खरहट गांव में हुई 12 वर्षीय बालक मनखुश कुमार की निर्मम हत्या का मामला अब तक अनसुलझा है। घटना के 15 दिन से अधिक बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं। इस वजह से ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
गांव के लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। वहीं, पीड़ित परिवार अब भी सदमे में है और न्याय की गुहार लगा रहा है। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या जिस बर्बर तरीके से की गई, उसने पूरे गांव को दहला दिया है।
बताया गया कि 28 अगस्त की शाम मनखुश गांव के काली मंदिर के मैदान में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक गायब हो गया। रातभर खोजबीन के बाद अगली सुबह उसका शव घर से करीब 500 मीटर दूर काली मंदिर के पीछे खेत में मिला। शव की हालत दिल दहला देने वाली थी, बदमाशों ने उसका गला रेत दिया था, पेट फाड़ दिया था और गुप्तांग तक काट डाले थे। इस नृशंस हत्या से पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
पुलिस लगातार जांच में जुटी है और ग्रामीणों को आश्वासन दे रही है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। शनिवार को बलिया एसडीपीओ साक्षी कुमारी भी खरहट गांव पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों से संयम बरतने और पुलिस को सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि किसी को अपराधियों से संबंधित कोई भी जानकारी है तो वह गोपनीय तरीके से पुलिस तक पहुंचाए।
फिलहाल, मामले में कोई ठोस सुराग न मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक मासूम के हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर रहेंगे।