Smuggler arrested with ganja in Begusarai

बेगूसराय पुलिस को मिली सफलता- 160 किलो गांजा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Smuggler Arrested with ganja in Begusarai : बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात भारी मात्रा में प्रतिबंधित गांजा के साथ 6 तस्कर को गिरफ्तार किया है. गांजा की बरामदगी तेघड़ा थाना के पिढ़ौली गांव के पास NH 28 पर हुई.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना के रजौरा निवासी गौरव कुमार, मटिहानी थाना के छितरौर निवासी कन्हैया कुमार, नावकोठी थाना के महेशवाड़ा निवासी कमलेश सिंह, नयागांव थाना के नयागांव निवासी राजीव कुमार, मटिहानी थाना क्षेत्र के चाक निवासी मुकेश सिंह, नयागांव थाना के नयागांव निवासी लूटन सिंह के रूप में की गयी.

घटना के संबंध में बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने बताया कि तेघड़ा थाना की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पिढ़ौली गांव के पास NH-28 के पास वाहन चेकिंग के क्रम में Maruti Swift Dzire से प्रतिबंधित गांजा की 10 बंडल से कुल 159.33 Kg के साथ 6 तस्कर को 7 मोबाईल एवं 2 वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह लगभग 6 बजे सुबह तेघड़ा थाना को गुप्त सूचना मिली की गांजा की एक बड़ी खेप बछवाड़ा की ओर से होते हुए पिढ़ौली की ओर आ रही है. फिर तेघड़ा थाने की पुलिस टीम व मजिस्ट्रेट के साथ सुचनानुसार पिढ़ौली NH-28 के पास पहुंचकर वाहन चेकिंग लगाया गया. कुछ समय बाद एक Maruti Swift Dzire एवं उसके पीछे से एक Scorpio बछवाड़ा की तरफ से पहुंची. अचानक पुलिस की चेकिंग को देखकर Scorpio चालक ने अपनी गाड़ी पीछे रोककर भागने लगा. लेकिन, उपस्थित पुलिस ने दोनो वाहन को पकड़ लिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now