बेगुसराय : बिना पास नहीं चलेंगे कोई भी गाड़ी, उलंघन करने बालों को स्पीडी ट्रायल में होगी सजा

बेगुसराय : मंगलवार से लोकडॉवन में और भी कराई होने शुरू हो जायेंगे, सड़क पर बिना कोई भी सरकारी पास के दो पहिया या चार पहिया वाहन नहीं चलेंगे, लोकडॉवन के अनुपालन में लगे गाड़ियों, एमरजेंसी सेवा की गाड़ियों और मीडियाकर्मी की गाड़ी को छोड़कर अन्य कोई भी गाड़ी सड़कों पर निकली तो उसपर जुर्माना के साथ साथ एफआइआर भी किया जायेगा। उक्त निर्णय लोकडॉवन के सख्ती से पालन करवाने हेतु बिहार सरकार के द्वारा लिया गया है। आपको बता दें आज से ये फैसला पूरे बिहार में लागू होने बाला है। बिहार सरकार ने यह फैसला लेते हुए सभी जिलों के डीएम और एसपी को यह निर्देश भी दिया है कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी निजी या सरकारी गाड़ी बिना पास के सड़क पर नहीं चलेंगी।

अभी तक 150 गाड़ी सीज हुए हैं – एसपी बेगुसराय : बेगुसराय जिले के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया लोकडॉवन कि उलंघन में अब तक 150 वाहनों को सीज किया है। जबकि जुर्माना के तौर पर पौने दो लाख रुपये तक कि वसूली हुई है। वही अब तक महामारी एक्ट के तहत 11 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गयी है। उक्त एक्ट में दायर एफआईआर में स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवायी जायेगी।