बेगुसराय : लोकडॉवन के पालन में मंझौल पुलिस चौकस

मंझौल :अनुमंडल मुख्यालय मंझौल के एसडीएम दुर्गेश कुमार और एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार के सख्त निर्देश के बाद से सोशल डिस्टेंसिंग और लोकडॉवन के पालन को मंझौल ओपी की पुलिस ओपी क्षेत्र में लगातार सख्ती से पेश आ रही है। सोमवार को बैंक और ग्राहक सेवा केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन करबाने को लेकर पुलिस चौकस दिखी। मंझौल पुलिस के द्वारा अनुमंडल मुख्यालय के शहरी एवं मंझौल सिवरी पबरा के ग्रामीण क्षेत्र में दिन और रात में लगातार गश्ती की जा रही है। इस क्रम में लोकडॉवन के उलंघन करते पाये जाने बाले लोगों से सख्ती के साथ पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग भी किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में अब लोकडॉवन का व्यापक असर दिख रहा है।

Manjhaul-Police-Lockdown-1

फलस्वरूप समय के साथ सभी दुकानें खुलकर और समय के साथ बन्द हो रहा है। बताते चलें कि लोकडॉवन के पालन में लगातार उलंघन की सूचना मिलने को लेकर मंझौल ओपी की पुलिस सकते में आ गयी है, जिसके बाद से सब्जी बाज़ार , मछली बाजार और सत्यारा चौक की खाद्य सामग्री की दुकान पर भीड़ को रोकने , जागरूक करने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर दपोहर बाद से शाम तक मंझौल ओपी के थाना प्रभारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में छोटा बाबू विश्वनाथ शर्मा , विजय सिंह , बिहार पुलिस के जवान राकेश सिंह के द्वारा जरूरत की समान खरीदने के लिये आने जाने बाले को नित दिन शोसल डिस्टेंसिंग के पालन करबाने के लिये बाजार के सड़को पर गस्त लगाते रहते हैं। जिससे आम नागरिकों में भी अब सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर बाजार में जागरूकता देखी जा रही है। लगातार जागरूकता के साथ पुलिस की गश्त की जा रही है।