मोदी और आडवाणी के संग नजर आई रामायण की सीता

डेस्क : कोरोना वायरस की बढ़ती हुई संक्रमण को देखते हुए भारत को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है, जिस कारण सभी लोग घर में ही रह रहे हैं। दिन भर काम करने वाले लोगों के लिए अचानक से लॉक डाउन होना थोड़ा मुश्किल हो रहा था शायद यही वजह है कि इन दिनों दूरदर्शन पर कई पुराने धारावाहिकों की वापसी हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा रामानंद सागर जी की सीरियल रामायण की हो रही है। रामायण के दोबारा प्रसारण ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड्स बना दिए हैं। इस समय ये दर्शकों का सबसे पसंदीदा कार्यक्रम बन गया है। 33 साल बाद फिर से दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण देख लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस कार्यक्रम ने आते ही टीआरपी के कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

रामायण के दोबारा प्रसारण से इसमें काम करने वाले सारे कलाकारों की भी अचानक से चर्चा शुरू हो गई है। इनमें भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी और सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं। अभी हाल ही में दीपिका चिखलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। ये फोटो उस समय की है जब दीपिका गुजरात की वड़ोदरा सीट से चुनाव में खड़ी हुई थीं। इस तस्वीर मे उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी बैठे नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर ख़ूब तेजी से वायरल हो रही है।

दीपिका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि, ‘एक पुरानी फोटो उस समय की जब मैं वड़ोदरा के चुनाव में खड़ी हुई थी। मेरे साथ दाएं हाथ के कोने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं, फिर लाल कृष्ण आडवाणी, मैं और चुनाव के इनचार्ज नलिन भट्ट।’ 90 के दशक में दीपिका की बहुत पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा थी लोग उन्हें सीता के रूप में बेहद ही पसंद करते थे उनकी पूजा करते थे। इसी कारण साल 1991 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गुजरात के वड़ोदरा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ी थी। इस चुनाव में उन्होंने जीत भी हासिल थी।