बस इन 2 दवाओं से पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर लौटी कोरोना पॉज़िटिव मरीज,जानें क्या दी सलाह

बिहार : कोरोना वायरस से पूरे विश्व भर में आये दिन जानें जा रही है। लोग अपने घरो में सहमे दुबके बैठे हुए और उनको पल पल यही डर सता रहा है की कहीं बाहर निकल गए तो कोरोना वायरस न शरीर में प्रवेश कर जाए। बिहार राज्य में भी इसके केस देखने को मिले हैं। पूरे राज्य में 23 पोसोटीव केसेस आ गए है। एक मरीज इसमें से बिलकुल ठीक होकर अपने घर को लौट चुकी है। यह महिला कोरोना को हराने वाली पहली महिला जिसने यह बताया है की कोरोना से लड़ने के लिए एक सकरात्मक आत्मशक्ति की जरूरत होती है और डॉक्टरों का कहना मानना चाहिए।

यह महिला मरीज अस्पताल से छुट्टी पा चुकी है और घर पर आराम कर रही है। यह महिला मूल रूप से केरला की निवासी है।आपको बता दें की इनका नाम अनीता विनोद है जो मात्र 10 दिन में कोरोना से ठीक हो गई। अनिता के पती वेंकट रमन अभी टेक्सटाइल इंजीनियर है। उनका बड़ा बेटा 5 मार्च को इटली से घर वापस आया था। पर इससे उनको ख़ास फर्क नहीं पड़ा बल्कि वह बीमार इसलिए हुई क्यूंकि कुछ दिन पहले ही वह नेपाल से लौटी थी।

अनिता को इस दौरान मलेरिया में दी जाने वाली दवा दी गई जो काफी कारगर रही, पर उनका कहना है की आपको हौंसला बांधे रखना होता है। साथ ही डॉक्टरों की सलाह हर दम मानते रहना चाहिए। इस तरह से उनकी जो कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट है वह 27 मार्च को नेगेटिव आई। और 30 मार्च को भी यही परिणाम रहा। अनीता का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हाइड्रोऑक्सीक्लोरीन और पैरासिटामॉल दी गई। बता दें कि ये दोनों दवाएं मलेरिया में भी दी जाती है।