ऑपरेशन मरकज : मस्जिद खाली न करने की जिद पर अड़े मौलाना को रात 2 बजे धरा डोभाल ने

नई दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार काफी सख्त कानून बना रही है वही दूसरी तरफ लोग इस आदेश का पालन करने के बजाये उल्लंघन करते नजर आ रहे है। अब इसके बाद करीब 350 सौ लोगो को अलग अलग अस्पतालों में भेजा गया है ताकि उनका टेस्ट करा जाये। दरअसल यह सारे लोग दिल्ली के हज़रते निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज के लिए पहुंचे हुए थे। जैसे ही यह खबर बाहर लीक हुई तो तुरंत अमित शाह के आदेश पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मोर्चा संभालने को कहा।

इसके बाद अब वहाँ के मौलाना पर ऍफ़ आई आर दर्ज कर ली गई है। 28 मार्च रात के समय डोभाल वहाँ पुलिस के साथ पहुंचे और जितने लोग वहाँ दिखे सबको धर लिया और यह आदेश दिया की इनकी जांच करवाई जाए। बताया जा रहा है की इस जमात में ज्यादातर लोग दिल्ली के बाहर से थे जैसे तेलंगाना ह्यदेरबाद और वह लोग भारत के बाहर से आये थे। पर आपको बता दें की मौके से सबको हिरासत में ले लिया है और मौलाना पर कार्यवाही करी जा रही है। जितने लोग पकड़े गयें हैं उनमें से 25 लोगो में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गयें है।