Begusarai News 'Pulse Polio Campaign' launched in Begusarai.

Begusarai में ‘पल्स पोलियो अभियान’ की शुरुआत, 4.79 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत मंगलवार से की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा ने पोलियो की दो बूंद बच्चों को पिलाकर शुरू की. इस बाबत सीएस ने कहा कि भारत को पोलियो मुक्त बनाये रखने के चल रहे प्रयासों के तहत स्वास्थ्य विभाग बेगूसराय द्वारा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है.

यह अभियान 20 दिसंबर तक चलेगा. जिसका मुख्य उद्देश्य शून्य से पाँच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद जिंदगी की पिलाना है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा ने कहा कि भारत को 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पोलियो मुक्त किया जा चुका है. हमारे पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं. इस जोखिम को ध्यान में रखते हुए हमारे बच्चों में पोलियो के खिलाफ उच्च स्तर की प्रतिरक्षा बनाये रखना अति आवश्यक है.

15 सौ 84 टीमों को किया गया तैनात

सीएस ने कहा कि अभियान के पहले दिन जिले भर में 450 से अधिक स्थायी बूथों, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर दवा पिलाई जायेगी. वहीं इस अभियान में कुल 6 लाख 19 हजार 564 घरों के 04 लाख 79 हजार 795 बच्चों को पोलिये की खुराक पिलाई जायेगी.

जबकि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये 15 सौ 82 टीमों को लगाया गया है. उन्होंने बेगूसराय के आम जनता और अभिभावकों से अपील कि है कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में सक्रिय सहयोग दें और सुनिश्चित करें कि उनके शून्य से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये, ताकि हम एक स्वस्थ और पोलियो मुक्त भविष्य सुनिश्चित कर सकें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now