Begusarai News : बिहार में रिश्वतखोरी के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में बेगूसराय में निगरानी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल और उनके नाजिर जिवेन्द्र कुमार सिंह को कार्यालय से ही रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी विभाग की टीम ने समाहरणालय परिसर स्थित जिला कल्याण कार्यालय में छापेमारी की। इस दौरान 18 हजार रुपये के कार्यालयीन सप्लाई बिल को पास करने के एवज में 1800 रुपये की रिश्वत लेते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

जानकारी के अनुसार, जिला कल्याण पदाधिकारी पर प्रत्येक बिल पास करने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप था। इस संबंध में बछवारा निवासी मुकेश राम ने निगरानी विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि स्टेशनरी सप्लाई का 18 हजार रुपये का बिल लंबे समय से लंबित रखा गया था और बार-बार आवेदन देने के बावजूद बिना रिश्वत के भुगतान नहीं किया जा रहा था।

शिकायत की सत्यता जांचने के बाद निगरानी विभाग ने ट्रैप की योजना बनाई। तय रणनीति के तहत जैसे ही शिकायतकर्ता मुकेश राम ने 1800 रुपये की राशि दी, निगरानी टीम ने मौके पर पहुंचकर जिला कल्याण पदाधिकारी और उनके नाजिर को रंगे हाथ पकड़ लिया।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए निगरानी डीएसपी सुजीत सागर ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी।

