बेगुसराय : फसल क्षति मुआवजा की मांग को लेकर किसान सभा ने रखा उपवास

भगवानपुर : (चन्दन शर्मा की रिपोर्ट) : बिहार राज्य किसान सभा राज्य कमीटी के आह्वान पर राज्यव्यापी दो घंटे का उपवास अंचल कमीटी के द्वारा पासोपुर में किसान नेता अशोक राय के नेतृत्व में उनके दरवाजे पर फिजिकल डिस्टेंस का पालन एवं नाक मुंह को मास्क के आभाव में गमछा से ढककर रखा गया। उपवास के माध्यम से किसान नेता अशोक राय ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन एवं बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण गेहूं, दलहन, तिलहन, आम, लीची, सब्जी, मांस, मछली उत्पादक किसानों को समुचित मुआवजा दिया जाए। किसानों के गेहूं का समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि बिहार में फसल बीमा योजना लागू की जाए, बंटाई एवं ठीके पर खेती करने वालों को सरकारी अनुदान दिया जाए। इस दो घंटे के उपवास में किसान विजय चौधरी, रंधीर राय, बचनदेव साह, लालो शर्मा, राजाराम ठाकुर, शकील अहमद, विरेन्द्र कुमार दास, भाकपा शाखा मंत्री राम उचित तांती, चंदन महतों, मोहन झा अन्य किसान उपस्थित थे।