आवास योजना का पैसा निकालकर घर पहुँचा था युवक, फकीर की भेषभूषा में नशीला जल पिलाकर चंपत किया पैसा

डेस्क : बेगूसराय जिले के छौड़ाही प्रखण्ड अंतर्गत यूको बैंक छौड़़ाही से प्रधानमंत्री आवास योजना के घर के ढलाई हेतु रुपये की निकासी कर घर पहुंचे युवक को बदमाशों ने स्वजनों समेत नशीला पानी पिला बेहोश कर रुपये लूटकर फरार हो गया। इस संबंध में छौड़़ाही ओपी क्षेत्र के ऐजनी पंचायत के बेंगा निवासी श्रवण दास कि पत्नी झरिया देवी ने बताया कि उसके नाम से प्रधानमंत्री आवास मिला है। उसके छत की ढलाई के लिए मिले 50 हजार रुपये यूको बैंक के छौड़़ाही शाखा से निकाल कर उनका पुत्र अजीत कुमार साइकिल से अपने घर लौटा। पुत्र के जिम्मे छह हजार रुपये पहले से थे। घर में आकर 56 हजार रुपये को बक्सा में रख दिया था।

बिना नम्बर के अपाचे बाइक से फकीर की भेषभूषा में पहुंचे थे ठग बैंक से लौटने के कुछ देर बाद हीं एक बिना नंबर के अपाचे बाइक पर सवार हो फकीर के भेषभूषा में दो बदमाश उनके घर पहुंच गए। दोनों बदमाश हमलोगों को विश्वास में लेकर बोतल से 10-10 बूंद पानी निकालकर परिवार के सभी सदस्य को पीने के लिए दिया। कहा इसे पीते हीं सभी दुख तकलीफ समाप्त हो जाएगा। वह भगवान का प्रसाद समझ बदमाशों द्वारा दिए गए पानी पी गए। नशीला पानी पीते हीं महिला झरिया देवी, पति श्रवण दास और पुत्र अजीत कुमार बेहोश हो गए। ए घंटे बाद होश आने पर कुछ अनहोनी की आशंका हुई तब तक अपाचे सवार दोनों बदमाश वहां से गायब थे। घर के अंदर जाकर देखा तो बॉक्स खुला हुआ था एवं उसमें रखा 56 हजार रुपये भी गायब था।

बैंक से ही पीछे लग गया था बाइक सवार , पुलिस खंगालेगी सीसीटीवी फुटेज उन्होंने बताया कि बैंक से रुपए निकासी करते वक्त ही दोनों अपाचे सवार पीछे-पीछे आ रहे थे। लेकिन राहगीर समझ हम लोगों ने उस पर ध्यान नहीं दिया। अब दोनों बदमाशों ने हमारे सभी स्वजनों को बेहोश कर रुपये लूटकर फरार हो गया है। घटना की लिखित सूचना छौड़ाही पुलिस में की है। दूसरी तरफ बैंक और छौड़़ाही बाजार के कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। इसके फुटेज की जांच में लूटेरों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। हालांकि छौड़़ाही पुलिस अभी तक मामले की गंभीरता से जांच नहीं कर रही है। अपने तरह की इलाके की इस पहली घटना से लोगों में भय व्याप्त है।
इस संबंध में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।