स्वघोषित सीएम कंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

डेस्क : बिहार विधान सभा चुनाव में मात्र कुछ ही घंटे शेष बचे हैं ऐसे में पहले चरण के चुनाव होने से पहले अनेकों राजनीतिक गतिविधियां घटित हो रही हैं। इसी बीच इस वक्त की बड़ी खबर यह आ रही है कि मुख्यमंत्री पद की दावेदार और प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लेने की वजह यह बताई जा रही है कि वह राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन की तरफ मार्च कर रही थी। इस मार्च से वह चाहती थी कि बिहार में निष्पक्ष चुनाव हो जिसके लिए राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना चाहती थी।

परंतु उनके पहुंचने से पहले ही उनको बिहार पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आपको बता दें कि राष्ट्रपति शासन अनुच्छेद 365 के तहत लगाया जाता है जिसमें राज्य के मंत्रियों द्वारा संविधान के ढांचे के अनुरूप काम ना होने पर केंद्र की तरफ से आदेश दिया जाता है जिसको राज्य को किसी भी कीमत पर स्वीकारना होता है। यह पार्टी बिहार में नए नेत्रित्व की पार्टी है जिसकी अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी हैं जो लन्दन रिटर्न हैं। इससे पहले डाकबंगला चौराहे पर मीडिया से बातचीत करते हुए पुष्पम प्रिया ने आरोप लगाया है कि उनके प्रत्याशियों का निर्वाचन निरस्त किया जा रहा है। उनके प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां संविधान की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाईं जा रही हैं। इस वजह से वह राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही हैं।