बिहार के सबसे तीन समृद्ध जिले में बेगूसराय को मिला दूसरा स्थान, प्रति व्यक्ति इतना है आय

न्यूज डेस्क : बिहार को देश में भले ही गरीब राज्य के रूप में देखा जाता हो , परंतु क्या आपको पता है कि बिहार राज्य के सबसे तीन अमीर जिले कौन कौन हैं ? जी हाँ अमीरी की बात बिहार भर के जिलों की करें तो तीन ऐसे जिले हैं जो राज्य भर में क्रमशः पहले दुसरे और तीसरे स्थान पर आए हैं, उनमें राजधानी पटना, बेगूसराय और मुंगेर जिला का नाम शामिल है।

बताते चलें कि उक्त तीनों जिला को बिहार का सबसे समृद्धशाली जिला माना गया। यह रैंकिंग आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर की गई है, जिसमें प्रदेश के 38 जिलों के बीच 2019 – 20 के आर्थिक सर्वेक्षण में सामने आया है, जो कि आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के रिपोर्ट पर आधारित है। टॉप 3 जिले में सकल घरेलू उत्पाद के लिहाज से प्रति व्यक्ति आय को भी दर्शाया गया है, पटना में प्रति व्यक्ति 2,23,604 ₹, बेगूसराय में 45,540 ₹ तो वहीं मुंगेर में 37,385 ₹ हैं। बताते चलें कि पटना , बेगूसराय और मुंगेर जिला तीनों आसपास के ही जिले हैं। बिहार में उत्तर क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र के जिलों के बीच काफी विषमताओं का आंकड़ा है। हालांकि राज्य में अब विषमता दूर करने के लिए सरकार के द्वारा कारगर पहल किये जायेंगे।