बेगूसराय में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखना एक नेता को उस वक्त महंगा पर गया। जब बेगूसराय नगर थाना की पुलिस ने पोस्ट करने बाले नेता को गिरफ्तार कर लिया । मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्रवाई में जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर बखरी विधानसभा से रालोसपा के पूर्व प्रत्याशी विजय पासवान की गिरफ्तारी हुई है। उक्त गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई।सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने विजय पासवान की गिरफ्तारी की तब उसको बिना कोई कारण बताए घर से उठा लायी ।

द बेगूसराय के जांच में पता चला कि रालोसपा नेता विजय पासवान सोशल मीडिया पर काफी तीखी टिप्पणी को लेकर बेगूसराय में कुख्यात हैं, वे अपने पोस्ट के माध्यम से खुद को अम्बेदकरवादी बताते हैं वही दुसरी तरफ सरकारी तंत्र, प्रशासनिक तंत्र सहित ब्राह्मणवाद पर घोर आलोचना परोसते रहते हैं। विजय पासवान नाम के तथाकथित दलित नेता ने सोशल मीडिया पर बीते कई साल से अनर्गल राग अलापने के लिए जिला भर में कुख्यात हैं। विगत तीन दिनों के ताजा पोस्ट को देखा जाए तो उन्होंने बेगूसराय पुलिस , हिन्दू देवी देवता पर जहर उगला है।

  1. पोस्ट 1 . बेगूसराय जिले में पुलिस अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दी है। नावकोठी प्रखंड के विष्णुपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश पोद्दार की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या।
  2. पोस्ट 2. सरस्वती पूजा की बधाई देने वाले काबिल दोस्तों से अनुरोध है कि सरस्वती को न्याय दिलाने के लिए भी आवाज उठाएं। ग्रंथ के अनुसार सरस्वती को पिता ब्रह्मा ने बलात्कार कर लिया था। जस्टिस फॉर सरस्वती
  3. पोस्ट 3 . गूगल सर्च करो! बलात्कारी हिंदू देवता का नाम। पहला नाम ब्रह्मा का ही आता है , जो अपनी बेटी सरस्वती के साथ ही किया था बलात्कार। सरस्वती के बलात्कारियों को फांसी दो
  4. सबसे लास्ट पोस्ट 4 . उन्नाव की तीनों लड़कियां ब्राह्मण समुदाय से होती तो न्यूज़ रूम बैठे बैठे ब्राह्मण एंकरों ने देश में आग लगा दी होती.

सवाल यह नहीं उठता की पुलिस ने इस नेता को गिरफ्तार कर लिया , बड़ा सवाल यह है कि इस नेता को जहर उगलने की इतनी हिम्मत कहाँ से आती है। बहरहाल पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए सपर्क किया गया, परन्तु समाचार प्रेषण तक किन्हीं कारणों से सम्पर्क स्थापित नहीं हो पाया है।